Video: 800 people from Karnataka hoisted 1000 feet tricolor in the 'Statue of Unity' campus

गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी के परिसर में 1000 फुट का तिरंगा कर्नाटक से लाया गया. 800 लोग स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी पर तिरंगा लेकर पहुंचे. स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी में कार्यरत 9 कंपनी के प्रमुख देवेंद्र सिंह की देखरेख में झंडा फहराया गया. इसके अलावा अन्य पर्यटकों को परेशानी ना हो इसका भी खयाल रखा गया. कर्नाटक से आए 800 लोगों के साथ वहां के आम लोग भी शामिल हुए.

Nov 18, 2019, 13:24 PM IST